PM Awas Yojana List 2023 – पीएम आवास योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें?

PM Awas Yojana List । Pradhan Mantri Awas Yojana List। पीएम आवास योजना लिस्ट । प्रधानमंत्री आवास योजना

PM Awas Yojana List 2023: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं दोस्तों पिछले वर्ष पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सम्मिलित किया गया था वर्तमान वर्ष में भी लाभार्थी व्यक्ति को आवास योजना में सम्मिलित किया जाएगा इस योजना की सूची में लाभार्थियों का नाम शामिल करने के लिए केंद्र सरकार के माध्यम से दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा जिस व्यक्ति ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है।

PM Awas Yojana List

और वह इस योजना की सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि PM Awas Yojana List देखने की प्रक्रिया बेहद आसान है आप इस सूची में नाम चेक कर सकते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम पीएम आवास योजना की जानकारी आपके साथ साझा करने वाले हैं कृपया इस महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।

pmaymis.gov.in List 2023 (Urban/Rural)

पीएम आवास योजना के अंतर्गत शहरी लाभार्थी अपने आधार कार्ड की सहायता से लाभार्थी सूची में अपने नाम को देख सकते हैं लाभार्थी सूची में नाम सर्च करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं इसमें उन परिवारों को सम्मिलित किया जाएगा जो PM Awas Yojana के लाभार्थी बनने की पात्रता रखते हैं और उन्हीं सभी का आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा

और केंद्र सरकार ऐसे परिवारों के समय-समय पर दस्तावेज को भी वेरीफाई करेगी जिससे कि लाभार्थी व्यक्ति को लाभ मिल सके और वह जल्दी ही अपना मकान प्राप्त कर सके सरकार ने पीएम आवास योजना शहरी लाभार्थी सूची को ऑनलाइन जारी करके लाभार्थी व्यक्तियों के बीच इस योजना के अंतर्गत पात्रता बनाई है और पीएम आवास योजना को भी गति प्रदान की है ।

Overview of PM Awas Yojana List

PMAY सूची खास बातें
PMAY का फुल फॉर्मप्रधानमंत्री आवास योजना
PMAY  लॉन्च वर्ष2015
PMAY योजना के प्रकारPMAY योजनाएं दो प्रकार की होती हैं-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G)प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U)
PMAY ग्रामीण लाभार्थी सूची के तहत श्रेणियाँ3 लाख रुपये तक की आय वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातिकम आय वर्ग (एलआईजी) परिवार जिनकी आय 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच है6 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच आय वाले मध्यम आय वर्ग और 12 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच आय वाले मध्यम आय वर्ग PMAY लाभार्थी सूची में शामिल है।
PMAY का उद्देश्यPMAY योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी पात्र परिवारों / लाभार्थियों को किफायती आवास की सुविधा प्रदान करना है।
PMAY सूची 2023 की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटपीएमएवाई(यू) की वेबसाइट – https://pmaymis.gov.in/
वेबसाइट डिजाइन एवं विकासकर्ताराष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार

PM Awas Yojana Objective पीएम शहरी आवास योजना का उद्देश्य

पीएम आवास योजना शहरी का मुख्य उद्देश्य देश में शहरों में निवास करने वाली गरीब जनता को पक्का घर उपलब्ध कराना है बहुत से लोग अपनी आर्थिक स्थिति के कारण अपना पक्का घर नहीं बना पाते हैं या तो वह बेघर रहते हैं या किराए के मकान में रह रहे होते हैं |

जिन व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति कमजोर है ऐसे परिवारों को PM Awas Yojana में सम्मिलित करके उनको पक्के मकान दिलवाने का प्रयत्न किया जा रहा है पीएम आवास योजना के लाभार्थी सूची में एक वयस्क महिला सदस्य या पुरुषों के साथ संयुक्त रूप से स्वामित्व प्रदान किया जाएगा और उन्हें इस योजना के तहत लाभार्थी बनाया जाएगा। 

Pradhan Mantri Awas Yojana List Accounting system

  • आधार सीडिंग
  • जियो टैगिंग
  • डिजिटलाइजेशन विद बैंक अकाउंट
  • डिमांड वालिडेशन बाय यूएलबी
  • डीबीटी/पी एफ एम एस
  • वेब डिमांड कैप्चर

Pradhan Mantri Awas Yojana List 2023 से संबंधित कुछ मुख्य जानकारी – New Update

पीएम आवास योजना की फंडिंग के लिए 60000 करोड रुपए का अर्बन हाउसिंग फाइंड एलॉटेड किया गया है इसके हेतु अफॉर्डेबल हाउसिंग को इंफ्रास्ट्रक्चर स्टेटस भी दिया जा रहा है अफॉर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट हेतु जीएसटी भी 8% से 1% किया गया है और अन्य हाउसिंग प्रोजेक्ट के हेतु 12 परसेंट से 5 परसेंट किया गया है |

अफॉर्डेबल हाउसिंग फंड के अंतर्गत 10 हजार करोड़ रुपए का इनिशियल क्रॉप्स दिया जाएगा सेक्शन एआईबीए के अंतर्गत इनकम टैक्स में भी छूट दी जाएगी यह छूट मेट्रो सिटी के लिए 30 से 60 स्क्वायर मीटर और नॉन मेट्रो सिटी हेतु 7 से 90 स्क्वायर मीटर निर्धारित की गई है इसके लिए 25000 करोड़ रुपए का एक अल्ट्रानेट इन्वेस्टमेंट फंड भी प्रस्तुत किया जा रहा है ।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में आने वाले राज्य एवं शहर

पीएम आवास योजना में लाभार्थियों की सूची 2021 के तहत कई शहरों की पहचान की गई और जिनमें लाभार्थियों के नाम भी पाए गए हैं सरकार के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत रखे जाने वाले घरों का निर्माण भी शुरू हो चुकाहै।

राज्य का नामMoRD लक्ष्यदर्ज कराईस्वीकृतपूर्ण ट्रांसफर किया गया फंड स्वीकृति का %पूर्णता का %
कुल27185815270337652447881119606249259844.0190.0472.12
अरुणाचल प्रदेश415963612635760567781.5185.9713.65
असम20840701548112130644863946311230.662.6930.68
बिहार388361141968673679628301265539931.3394.7577.57
छत्तीसगढ10971501217801109647882557410614.3199.9475.25
गोवा17072692441382.314.298.08
गुजरात4491675746554332643851034520.196.4685.74
हरयाणा30789312612751321082319.2889.3668.47
हिमाचल प्रदेश15483153991525910352177.3498.5566.86
जम्मू और कश्मीर201633233791195183939121728.8396.846.58
झारखंड160326816235711583891126517918224.0798.7978.91
केरल42212365803456220741314.7981.8849.14
मध्य प्रदेश378940043940363732727269065738818.1598.571
महाराष्ट्र15059831433821126808584421311412.1684.256.06
मणिपुर46166490923505515613245.2875.9333.82
मेघालय81677639766276230924549.9276.8437.86
मिजोरम135381835115515589698.23114.643.55
नगालैंड247752826522301518989.390.0120.94
ओडिशा269583718523001838164169888621974.6968.1963.02
पंजाब41117597613760623184310.7391.4656.49
राजस्थान173395917719601726778134347417962.0499.5977.48
सिक्किम140913831370107114.7497.2376.01
तमिलनाडु8174398103977564293964115470.6592.5448.49
त्रिपुरा2822383162112347221565932471.7983.1655.48
उतार प्रदेश।261595129004182605133257479331271.8999.5998.43
उत्तराखंड29052715382846924779344.3497.9985.29
पश्चिम बंगाल348235934687393468137336144141546.0499.5996.53
अण्डमान और निकोबार133715761347111711.28100.7583.55
दर्दा और नगर हवेली676355455536225393.2781.8633.31
दमन और दीव684847130.1669.1219.12
लक्षद्वीप535653440.610083.02
पुदुचेरी0000000
आंध्र प्रदेश2562701012376755946719026.3618.23
कर्नाटक307746168466160880101675052.2833.04
तेलंगाना0000000
लद्दाख199221571906142814.2995.6871.69
कुल27185815270337652447881119606249259844.0190.0472.12

PM Awas Yojana List Eligibilty -पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट की पात्रता

पीएम ग्रामीण और शहरी आवास योजना का लाभ लेने के लिए आपको नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों को ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा यह पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार है –

  • पीएम आवास योजना के तहत आवेदन करने वाले परिवार जिनमें सदस्यों की उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच की हो
  •  वह परिवार PM Awas Yojana का लाभ प्राप्त कर सकता है 
  • पीएम आवास योजना के अंतर्गत महिला मुखिया वाले परिवारों में भी 16 से 59 वर्ष आयु निर्धारित की गई है
  •  इस योजना में परिवार जिसमें 25 वर्ष से अधिक आयु वाले सदस्य साक्षर हैं
  •  वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं
  •  ऐसे परिवार जिसमें कोई सदस्य निशक्त है या 
  • शारीरिक रूप से कमजोर है 
  • वह इस योजना का पात्र माना जाएगा 
  • जो दिहाड़ी पर कार्य करने वाले भूमिहीन मजदूर हैं
  •  वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं
  •  इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार की वार्षिक आय 300000 से ₹600000 के बीच में होनी आवश्यक है
  •  अगर इससे अधिक आए हैं 
  • तब परिवार इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है ।

PM Gramin Awas Yojana आवश्यक दस्तावेज

  • नौकरी करने वालों के लिए
  • पहचान का प्रमाण
  • आय का प्रमाण
  • संपत्ति दस्तावेज
  • व्यापार करने वालों के लिए
  • व्यापार के पते का प्रमाण
  • आय का प्रमाण

Process to check your name in Pradhanmantri Awas Yojana Listप्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम खोजने की प्रक्रिया

अगर Pradhanmantri Awas Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया जाता है और आवेदन करने के पश्चात उम्मीदवार अपना नाम सर्च करना चाहता है तो इसके लिए वह नीचे दिए गए चरणों को ध्यान पूर्वक फॉलो करें ।

  • सर्वप्रथम आपको पीएम आवाज योजना की आधिकारिक वेबसाइट अपनी स्क्रीन पर खोल लेनी है
  • अब वेबसाइट का मुख्य पेज स्क्रीन पर आ जाएगा 
  • अब आपको होम पेज पर सर्च बेनिफिशियरी के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अभी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा
  • यहां आपको 12 अंकों की आधार संख्या दर्ज कर देनी है और
  • सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपके आवेदन को परमिशन प्राप्त हो गई है और
  • आपका नाम इस लाभार्थी सूची में सम्मिलित हो चुका है
  • इसकी जानकारी आपको इस स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी
  • अगर आप की आधार संख्या सही नहीं भरी गई है या
  • फिर केंद्र सरकार के माध्यम से लाभार्थी के रूप में स्वीकृति प्रदान की गई है
  •  तो आप इस सूची में अपना नाम नहीं देख सकते हैं ।

PM Awas Yojana Listप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मोबाइल एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करे?

  • सर्वप्रथम आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में विजिट करना है 
  • इसके बाद स्क्रीन पर होम पेज आ जाएगा 
  • यहां सर्च बार मैं आपको PM Awas Yojana एप्लीकेशन का नाम दर्ज कर देना है
  • फिर इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीएम आवास योजना मोबाइल एप्लीकेशन खुलकर आ जाएगी 
  • फिर आपको ग्रामीण आवास योजना मोबाइल एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है 
  • और इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है
  • अब आपके मोबाइल में पीएम ग्रामीण आवास योजना मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी 
  • अब आप सफलतापूर्वक लॉगिन करके इस एप्लीकेशन का प्रयोग कर  सकते हैं।

फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको पीएम ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोलना होगा 
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज आ जाएगा
  • यहां आपको फीडबैक का ऑप्शन दिखाई देगा 
  • फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है 
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म खोलकर आ जाएगा 
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करना है
  • जैसे कि- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा फीडबैक आदि
  • समस्त जानकारी दर्ज करने के पश्चात सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • इस तरह आप इस योजना के तहत फीडबैक जमा कर सकते हैं।

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको पीएम ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट अपनी स्क्रीन पर खोल लेनी है
  •  वेबसाइट का मुख्य पेज स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा
  • यहां आपको पब्लिक ग्रीवेंस के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा 
  • यहां आपको ग्रीवेंस के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • फिर आप  लॉज पब्लिक ग्रीवेंस के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • फिर आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा
  • इसमें पूछी गई समस्त जानकारी दर्ज करें ग्रीवेंस दर्ज करें
  • इस तरह आप शिकायत दर्ज कर पाएंगे ।

Contact details

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के द्वारा PM Awas Yojana List से संबंधित जानकारी साझा की है परंतु अगर आप कोई समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर का प्रयोग कर सकते हैं टोल फ्री नंबर कुछ इस प्रकार  हैं।

  • Helpline Number: 011-23060484, 011-23063285, 011-23061827, 011-23063620, 011-23063567
  • Toll Free Number- 1800116446
  • Email- support-[email protected]

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको PM Awas Yojana List से संबंधित पूर्ण जानकारी प्रदान की है हम आशा करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां हर रोज प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment