NREGA Job Card List Gujarat 2023-2024 : नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात

nrega job card | nrega job card list | nrega job card number | nrega job card list gujarat | nrega job card list gram panchayat | nrega job card list 2022 | mgnrega gujarat

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात 2024: नमस्कार दोस्तों।आज हम आपको NREGA Job Card List Gujarat को ऑनलाइन चेक करने के बारे में बताएंगे। दोस्तों अब आप गुजरात राज्य में भी मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने एक आधिकारिक वेबसाइट शुरू की है ।

NREGA Job Card List Gujarat

आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बहुत ही आसानी से NREGA Job Card List Gujarat को चेक कर सकते हैं और आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को घर बैठे ही चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं किसी कार्यालय के चक्कर लगाने की भी आवश्यकता नहीं है अधिकतर लोग ऐसे हैं |

जिनको NREGA Job Card सूची के बारे में नहीं पता है और अधिकांश को यह भी नहीं पता है कि वह ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही इस सूची के बारे में जानकारी पता कर सकते हैं तो दोस्तों हम ऐसे ही नागरिकों की सहायता करने के लिए अपना आर्टिकल लेकर आए हैं आप हमारे आर्टिकल को पढ़कर बहुत ही आसानी से गुजरात नरेगा जॉब कार्ड सूची को ऑनलाइन चेक कर सकते है।

NREGA Job Card List Gujarat 2023

मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट गवर्नमेंट ऑफ इंडिया गुजरात नागरिकों को जॉब कार्ड प्रदान करने शुरू कर दिए हैं जॉब कार्ड योजना के अंतर्गत नागरिकों को उनके ग्राम पंचायत में  ही रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे नागरिक अपनी ग्रामीण क्षेत्र से पलायन नहीं कर पाएंगे यदि आप भी Gujarat NREGA Job Card Scheme के तहत NREGA Job Card List Gujarat में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास मोबाइल या फिर कंप्यूटर होना आवश्यक है आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से गुजरात जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

गुजरात के उन जिलों की लिस्ट जहाँ जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है –

Ahmedabad (अहमदाबाद)   Kheda (खेड़ा)
Amreli (अमरेली)  Mahisagar (महीसागर)
Anand (आनंद) Patan (पाटन)
Aravalli (अरावली)  Mehsana (मेहसाणा)
Morbi (मोरबी)Banaskantha (बनासकांठा)   
Narmada (नर्मदा)Bharuch (भरुच)   
Navsari (नवसारी)Bhavnagar (भावनगर)   
Panchmahal (पंचमहल)Kutch (कच्छ)   
Botad (बोटाड)   Chhota Udaipur (छोटा उदयपुर) 
Dahod (दाहोद)  Porbandar (पोरबंदर)
Rajkot (राजकोट)Dang (डांग)
Sabarkantha (साबरकांठा)Devbhoomi Dwarka (देवभूमि द्वारका) 
Surat (सूरत)Gandhinagar (गांधीनगर)
Surendranagar (सुरेंद्रनगर)Gir Somnath (गिर सोमनाथ)
Tapi (तापी)Jamnagar (जामनगर) 
Vadodara (वड़ोदरा)Junagadh (जूनागढ़)
Valsad (वलसाड)

NREGA Job Card List Gujarat Online Check कैसे करें ?

गुजरात राज्य में NREGA Job Card List को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है अब नागरिक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूची को आसानी से चेक कर सकते हैं सूची कैसे चेक करनी है इसकी पूर्ण जानकारी हमने अपने आर्टिकल में दर्ज की है नीचे दिए गए समस्त चरणों को ध्यान पूर्वक फॉलो करें ।

स्टेप-1 : nrega.nic.in वेब पोर्टल को खोलें

  • दोस्तों आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर पर नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है ।
  • इसका लिंक हमने नीचे दर्ज किया है
  • आप नीचे दर्ज किए गए लिंक पर क्लिक करके भी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं आधिकारिक लिंक nrega.nic.in

स्टेप 2 : Job Cards ऑप्शन को चयन करें

  • फिर इसके बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट स्क्रीन पर खुल जाएगी ।
  • जहां आपको अलग-अलग प्रकार की ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे 
  • यहां आपको मनरेगा सूची देखने के लिए नीचे की और रिपोर्ट के सेक्शन में जाना होगा ।
  • फिर आपको जॉब कार्ड का ऑप्शन देखने को मिलेगा
  • फिर सूची चेक करने के लिए आपको इसी ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है ।

स्टेप-3 : Gujarat को चयन करें

  • अब अगले चरण में आपको स्क्रीन पर समस्त राज्यों के नाम देखने को मिल जाएंगे ।
  • आपको यहां राज्य के नाम को सेलेक्ट कर लेना है ।
  • जैसे हमें गुजरात राज्य की सूची देखनी है तो गुजरात राज्य के नाम को सेलेक्ट करना होगा ।

स्टेप-4 : वर्ष, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत चयन करें

  • फिर इसके बाद आपको  वर्ष सेलेक्ट करना होगा ।
  • आपको वही वर्ष सेलेक्ट करना होगा जिसकी आप जॉब कार्ड लिस्ट को चेक करना चाहते हैं।
  • जैसे कि  – 2020-21 या 2022-23 वर्ष अब इसके बाद जिले को सेलेक्ट करना होगा ।
  • फिर आपको ब्लॉक सेलेक्ट करना होगा अब इसके बाद ग्राम पंचायत के नाम को सेलेक्ट करना होगा।
  • समस्त विवरण को सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

स्टेप-5 : NREGA Job Card List Gujarat की जांच करें

  • जैसे ही आप समस्त विवरण को सेलेक्ट कर लेंगे फिर आप के माध्यम से सेलेक्ट किए गए ग्राम पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • इसमें आपको अपना नाम चेक कर लेना है फिर इसके साथ आपको यह भी देखना है कि आपकी ग्राम पंचायत में कितने नागरिकों का नाम मनरेगा सूची में सम्मिलित किया गया है ।

Important Links

Gujarat NREGA Job Card Official WebsiteClick Here
NREGA Job Card List Gujarat Online CheckClick Here

Conclusion 

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको NREGA Job Card List Gujarat 2022 को ऑनलाइन कैसे चेक करें से संबंधित पूर्ण जानकारी प्रदान की है।हम आशा करते हैं।यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए।हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।

यह भी पढ़ें :

  • NREGA Job Card Number
  • NREGA Muster Roll
  • Job Card Download
  • NREGA Attendance Check Online

NREGA Job Card List Gujarat से संबंधित प्रश्न उत्तर  (FAQs)

जॉब कार्ड धारकों की सूची को ऑनलाइन चेक करने के लिए क्या करें ?

NREGA Job Card List Gujarat को ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in को अपनी स्क्रीन पर खोलना होगा इसके बाद आपको रिपोर्ट सेक्शन में जाना होगा यहां जॉब कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट  करें। फिर आपको अपने राज्य के नाम को सेलेक्ट करना है इसके बाद ब्लॉक और ग्राम पंचायत के नाम को सेलेक्ट करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर गुजरात की ग्राम पंचायत की सूची खुलकर आ  जाएगी।

जॉब कार्ड संख्या को क्या ऑनलाइन चेक कर सकते हैं?

यदि आपके पास आपका जॉब कार्ड नंबर नहीं है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से जॉब कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा फिर जॉब कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा

इसके बाद राज्य, जिला, ब्लॉक एवं पंचायत के नाम को सेलेक्ट करना होगा फिर इसके बाद आपको पंचायत की सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी और इसमें आपका नाम उपलब्ध होगा आपके नाम के आगे जॉब कार्ड संख्या भी दर्ज होगी ।

गुजरात जॉब कार्ड हेतु कैसे अप्लाई करना है ?

यदि आप गुजरात जॉब कार्ड बनवाने हेतु पात्रता रखते हैं तो आप गुजरात जॉब कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आप ग्राम पंचायत से नरेगा जॉब कार्ड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लेकर भर सकते हैं संबंधी दस्तावेजों के साथ ग्राम पंचायत में ही अपने फॉर्म को जमा कर  सकते है।

गुजरात नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित यदि कोई समस्या हो रही है तो इसके लिए कहां संपर्क करना चाहिए ?

यदि आपका जॉब कार्ड नहीं बन पा रहा है या फिर आपको NREGA Job Card List Gujarat से संबंधित कोई समस्या हो रही है तो आप ग्राम पंचायत में इसकी शिकायत कर सकते हैं या फिर आप जिला कार्यालय  में भी सम्बंधित अधिकारी को अपनी समस्या साझा कर  सकते है।

Leave a Comment