Job Card Number Search 2023 : नरेगा जॉब कार्ड नंबर सर्च कैसे करें ?

Job Card Number Search |  Job card number search कैसे करें | How To Search Job Card Number Online | Job card number Search by name | Job Card Number Search Online

Job Card Number Search – जो व्यक्ति मनरेगा योजना में कार्य करते हैं उन सभी व्यक्तियों को एक जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है इस जॉब कार्ड का एक नंबर भी होता है अब बात यह है आती है कि इस जॉब कार्ड के नंबर को हम ऑनलाइन कैसे ढूंढ सकते हैं।

Job Card Number Search

तो चलिए हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि मनरेगा मजदूर अपने जॉब कार्ड नंबर को ऑनलाइन माध्यम से कैसे खोज सकता है या कैसे सर्च कर सकता है।

Job Card Number Search Online

नरेगा योजना में कार्य करने वाले सभी मजदूरों को एक जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है इस जॉब कार्ड पर एक नंबर दिया गया होता है वह नंबर उनके सभी कार्यशैली या सभी विवरण को दर्शाता है ।

ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट www.nrega.nic.in पर नरेगा जॉब कार्ड नंबर सर्च (Job Card Number Search) करने की सुविधा भी उपलब्ध है अगर किसी मजदूर का जॉब कार्ड कहीं खो जाता है या खराब हो जाता है तो वह ऑनलाइन माध्यम से अपने जॉब कार्ड का नंबर बहुत ही आसानी से ढूंढ सकता है तथा उसका डुप्लीकेट यानी दूसरा जॉब कार्ड भी बनवा सकता है।

अगर आपको अपना जॉब कार्ड नंबर भी नहीं मालूम है तब वह अपने नाम के माध्यम से आप के जॉब कार्ड नंबर को सर्च कर सकते हैं तथा फिर ऑनलाइन माध्यम से आप के जॉब कार्ड तो अप्लाई कर सकते हैं लेकिन अधिकांश लोगों को इस बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं होने के कारण काफी परेशान होना पड़ता है इसी परेशानी को देखते हुए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि आप अपने जॉब कार्ड नंबर को ऑनलाइन माध्यम से कैसे सर्च कर सकते हैं.

जॉब कार्ड नंबर सर्च कैसे करेंHow To Search Job Card Number Online

  • अपना Job Card Number Search करने के लिए आपको सर्वप्रथम ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट www.nrega.nic.in पर गूगल यानी कि सर्च इंजन गूगल के माध्यम से इस वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद अब हमको जॉब कार्ड से संबंधित रिपोर्ट निकालने के काफी सारे विकल्प दिखाई देंगे |
  • इन्ही विकल्पों में से हमें Generate Reports – Job Card को सिलेक्ट करना होगा।
  • जनरेट रिपोर्ट जॉब कार्ड विकल्प को सिलेक्ट करने के पश्चात अब हमको काफी सारे राज्यों के नाम दिखाई देंगे |
  • इन्ही नाम में से हमको अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना होगा।
  • राज्य के नाम पर क्लिक करने के पश्चात आप हमको वित्तीय वर्ष भरना होगा |
  • तथा अपने जिले का चुनाव करना होगा फिर ब्लॉक का चुनाव करना होगा तथा फिर पंचायत के कॉलम को भरना होगा।
  • सभी जानकारियों को भरने के पश्चात आप हमें प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।
  • प्रोसीड बटन पर क्लिक करने के पश्चात अब हमको अलग अलग बॉक्स दिखाई देंगे |
  • इन्हीं बॉक्सो में से अब हमको जॉब कार्ड एंप्लॉयमेंट रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • एंप्लॉयमेंट रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात अगले स्टेप में आपके ग्राम पंचायत में जितने भी मनरेगा जॉब कार्ड धारक होंगे |
  • उनकी सभी की लिस्ट आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी |
  • इनमें से सबसे पहले आपको अपना नाम खोजना है।
  • आपको अपना नाम खोजने के पश्चात अब आपको अपने नाम के आगे सामने वाले नंबर यानी कि जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा।
  • यही आपका जॉब कार्ड नंबर है जिसको अब आपने आसानी से खोज लिया है |
  • इसी नंबर पर क्लिक करने के उपरांत आपको अपनी पूरी तथा विस्तार पूर्वक पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी |
  • कि आपने कितने दिन कार्य करा किस क्षेत्र में कार्य करें कितने दिन का पैसा आपके बैंक खाते में आया |
  • इस प्रकार पूरी जानकारी आपको इस नंबर पर क्लिक करने के उपरांत ही मिल जाएगी।

इसी प्रकार आप अपने खोए हुए या गुम हुए Job Card को Job Card Number Search करके आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और नंबर प्राप्त हो जाने के पश्चात अब आप अपना डुप्लीकेट जॉब कार्ड भी बनवा सकते हैं।

  • नरेगा पेमेंट लिस्ट 2022 ऑनलाइन चेक कैसे करें
  • आधार कार्ड से नरेगा का पैसा कैसे चेक करें
  • नरेगा वेज लिस्ट कैसे निकाले
  • जॉब कार्ड नंबर घर बैठे ही ऑनलाइन कैसे निकालें?

Job Card Number Search By Name | Job Card Number Search AP | Job Card Number Search MP | Job Card Number Search HP

Leave a Comment