Sewayojan Portal 2024 : यूपी सेवायोजन पर रजिस्ट्रेशन यहां करें

Sewayojan । UP Sewayojan । Sewayojan Portal । sewayojan up.nic.in । यूपी सेवायोजन ।सेवायोजन

Sewayojan Portal 2024: जैसा की आपको पता होगा की उत्तर प्रदेश द्वारा बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए एक यूपी सेवायोजन के नाम से एक जॉब पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल के तहत उत्तर प्रदेश में रोजगार मेला के जरिए युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी और सरकार द्वारा बेरोजगारी के आकड़ों को कम करने में भी मदद मिलेगी।

आज  आपको अपने इस लेख के जरिए sewayojan up nic in login करने से लेकर sewayojan up nic in online registration कैसे करें? के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करूँगा।जिससे आप sewayojan up.nic.in पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर यूपी रोजगार मेला के जरिए नौकरी प्राप्त कर सकें।

Sewayojan Portal Highlights

Portal NameUP Sewayojan – sewayojan up.nic.in
BenefitFind Government/Private Jobs
BeneficiaryUP Student/Youth
Who StartedUP Government
Official WebsiteSewa yojana.up.nic.in

UP Sewayojan Objective : यूपी  सेवायोजन का मुख्य उद्देश्य:::—

sewayojan.up.nic.in का मुख्य उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं की तलाश को पूरा करना और जल्द से जल्द उन्हें नौकरी प्रदान करवाना।इसके साथ-साथ यदि आप प्राइवेट नौकरी के साथ – साथ सरकारी नौकरी की भी तलाश कर रहें हैं तो यूपी सेवायोजन पर विजिट कर सकते हैं।

इस पोर्टल के जरिए हर वर्ष में बहुत सारे युवाओं की नौकरी की तलाश पूरी हो रही है, और युवा अपने मनपसंद नौकरी को चुन रहे हैं और उसमें अपना स्थान सुनिश्चित कर रहे हैं।

जैसा की यूपी सेवायोजन पोर्टल लांच करने का उद्देश्य नौकरियों को ढूढने के तरीकों को बदलना था। यह पोर्टल काफी हद तक उसमें सफल सिद्ध हुआ है, UP Rojgar Mela में इस पोर्टल के तहत काफी युवाओं ने भाग लिया है।

Sewayojan Portal Benefits – यूपी सेवायोजन पोर्टल के लाभ

1इस यूपी योजना को लांच करने का यूपी सरकार का मूल मकसद यह था की सभी नौकरियों को एक साथ एक पोर्टल पर लाना तथा यह पोर्टल पूरी तरह से ऑनलाइन है.

2-सभी सरकरी नौकरियों को एक पोर्टल पर लाना।

3-इस पोर्टल में आप आप अपना रजिस्ट्रेशन कहीं से भी करा सकते हैं।

4-इसके आलावा आप आपको आपके ई मेल पर नौकरी से समबन्धित सारी जानकारी प्रदान की जाएगी।

यूपी सेवायोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन  के लिए जरूरी दस्तावेज

सेवायोजन पंजीकरण online के लिए आपके वास यह दस्तावेज होना जरुरी है –

  • लाभार्थी उत्तर प्रदेश के नागरिक होना चाहिए |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा को कम से कम 10 (दसवीं) उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र

Sewayojan Portal : यूपी रोजगार संगम वोटर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको यूपी सेवायोजन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद आपको “Are You A Job Seeker” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको रजिस्ट्रेशन के लिए “New User? Signup” पर क्लिक करना होगा।
  • आपको पूछी गयी सारी जानकारी, जैसे- नाम, ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड के विवरण दर्ज कर देने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना ।
  • आपको मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा!प्राप्त ओटीपी को बॉक्स में अंकित कर सबमिट कर देना होगा।इसके बाद आपका यूपी सेवायोजन स्टेशन पूर्ण हो जायेगा। 
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आ जायेगा, जंहा पर आपको पूछी गई अपनी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपनी एक फोटो अपलोड कर देनी होगी ।
  • इसके बाद UP Rojgar Sangam Portal में आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा।

FAQs related to यूपी सेवायोजन

सेवायोजन क्या है?

सेवायोजन उत्तर प्रदेश सरकार का एक पोर्टल है, यह एक प्रकार की रोजगार वेबसाइट है। यहां नियोक्ता तथा उम्मीदवार एक साथ कनेक्ट हो पाते हैं।

यूपी सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

यूपी सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाइट का नाम https://sewayojan.up.nic.in है.

क्या इस पोर्टल पर सरकारी नौकरी की भी जानकारी दी जाती है?

हां,इस पोर्टल पर सरकारी नौकरी की भी जानकारी प्रदान की जाती है.

यूपी सेवायोजन का हेल्प लाइन नंबर क्या है?

यूपी सेवायोजन का
0522-2638995/91-7839454211 नंबर है.
आशा है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी, रजिस्ट्रेशन के लिए यूपी सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके अलावा अगर आपके कोई सवाल हों तो नीचे कमेंट करके हमसे जरूर पूछें।